Ticker

6/recent/ticker-posts

डायबिटीज बिमारी एक साइलेन्ट किलर है- डा० संजीव मिगलानी

डायबिटीज बिमारी एक साइलेन्ट किलर है- डा० संजीव मिगलानी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-व्यावसायिक शैक्षिक मंचकी 12th डायबिटीज समिट की अर्न्तराष्ट्रिीय की कांफ्रेस केरल राज्य के त्रिवेन्द्रम में सम्पन्न हुई जिसमें देश और विदेश से आये प्रसिद्ध डायबिटीज रोग विशेषज्ञों ने अपने अनुभव किये | JPEF के आयोजन अध्यक्ष डा. ज्योति देव केशवदेव, सेक्रेटरी डा0 किशन देव ने देश विदेश से आये विशेषन का धन्यवाद किया।

डायबिटीज की इस कॉफ्रेन्स में डा. पी के बाहर, ओमान से डा० ए० वी रवीन्द्रम, मालदीव से डा. शीरुहाना, डा. अमितदेव डा. अनूप मिर्झा, डा0 वन्शी साब डा. ब्रज मोहन मक्कड, डा. कविता गुप्ता डा० पूर्वी चावला, डा. शंशाक अर जोशी ,डा. अरुण रावत,, डा. बालचन्दन, उत्त प्रदेश के डा० संजीव मिगलानी भगीरथ धीर ने अपने विचार साझा मिगलानी ने बताया कि डायबिटीज बिमारी एक साइलेन्ट किलर है। यह हार्ट, किडनी, ब्रेन, नसों पर धीरे-धीरे अपना दुष्प्रभाव दिखाती है। इस लिए इसका कन्ट्रोल बहुत जरूरी है। डायबिटीज के मरीजों को दर्द रहित हार्ट अटैक आता है। डायवरीज के मरीजों में किडनी पर असर देखने के लिए शुरुवाती जाँचे EGFR और ACR हैं। डायबिटीज के मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए A का फार्मूला अपनाना चाहिए A →HbIAC (पिछले तीन महीनें का युवार स्टेटस,,B Blood pressure (0 लड प्रेशर), C-cholesterol ( कालेस्ट्राल, D- diet आहार,,e -Exerase ,व्यायाम,f-foot care (पैरों की देख भाल0है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।