Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्षदों ने की स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त के साथ सौहार्द मुलाकात

 पार्षदों ने की स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त के साथ सौहार्द मुलाकात

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान से आज अनेक पार्षदों ने मुलाकात की और शहर के सुधार तथा स्मार्ट सिटी के शेष कार्याे के सम्बंध में अनेक सुझाव दिए। नगरायुक्त ने पार्षदों को भरोसा दिया कि वे जल्दी ही स्मार्ट सिटी की समस्त परियोजनाओं पर सभी पार्षदों के साथ एक बैठक कर चर्चा करेंगे।

निगम के उपसभापति मुकेश गक्खड़ व दल नेता संजय गर्ग के नेतृत्व में अनेक पार्षदों ने स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान के साथ एक सौहार्द बैठक कर शहर में निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो के संदर्भ में और बेहतर सुधार के लिए नालां, सड़कों, विद्युत व्यवस्था के सम्बंध में अनेक सुझाव दिए। पार्षदों ने स्मार्ट सिटी की अधूरी योजनाओं को भी जल्दी पूरा करने पर जोर दिया। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी की अनेक योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में कहां-क्या और बेहतर सुधार हो सकता है, इसका उन्होंने अध्ययन किया है तथा जल्दी ही होने वाली स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में वे इन प्रस्तावों को रखेंगे। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वह जल्दी ही समस्त पार्षदों के साथ एक बैठक कर स्मार्ट सिटी की पूरी हो चुकी परियोजनाओं तथा चल रही परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विकास की दृष्टि से चुनौतियों का अध्ययन कर उनके समाधान की कोशिश की जानी चाहिए। अतिक्रमण हटाकर जल निकासी की व्यवस्था और पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं पर भी फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इस दिशा में आगे बढ़ा जायेगा। पार्षदों के साथ विचार विमर्श के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह के अलावा उपसभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता संजय गर्ग, पार्षद दिग्विजय सिंह, अमित त्यागी, मयंक गर्ग, नीरज शर्मा, चौ. वीरसेन सिद्धू, रविसैन जैन, अनुज जैन व वीरेंद्र उपाध्याय आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज