नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन का प्रतिनिधिमंडल संजय वालिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिल ज्ञापन सौंपा
संजय वालिया ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जिन डाक्टरों का नाम अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर रजिस्टर्ड होता है, मरीजों का अल्ट्रासाउण्ड उन चिकित्सकों के द्वारा न कर किसी अन्य अप्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा कराया जा रहा है, जो सरासर महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड है। साथ ही यह मामला पी.सी.पी.एन.डी.टी एक्ट 1994 के खिलाफ है। डाक्टर की जो पैथी होती है, उसके विपरीत भी अधिकतर डाक्टर अल्ट्रासाउण्ड करने का कार्य कर रहे हैं, जिसकी जांच होना भी अति आवश्यक है। उन्होंने मांग किअल्ट्रासाउण्ड सेंटर की जांच करवायी जाये तथा ऐसे सेंटरों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष संजय वालिया, प्रधान बीना सैनी, गयूर आलम, जावेद प्रधान, ग्राम प्रधान चंद्रौली, प्रधान अंसार, राजेश कश्यप, अतुल वालिया आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ