Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम की फटकार का असर-तहसील में साफ सफ़ाई-पुताई का काम शुरू

डीएम की फटकार का असर-तहसील में साफ सफ़ाई-पुताई का काम शुरू

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-विगत दिवस डीएम द्वारा तहसील का निरीक्षण करने के दौरान साफ सफाई एवं अव्यवस्था को देख अधीनस्थों को जमकर फटकार लगाने का असर ये हुआ कि अगले ही दिन धूल फांक रहे दस्तावेजो की सफाई के साथ कमरों में लगे जाले हटने लगे और पुताई का काम भी शुरू हो गया।

गौरतलब है कि गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए थे।बाद में उन्होंने देवबंद रोड स्थित अस्थायी तहसील का औचक निरीक्षण किया था। फाइलों पर धूल मिट्टी का अंबार व अन्य अवव्यस्था मिलने पर अधीनस्थ अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। साफ शब्दों में यहां तक कह दिया था कि खुद में सुधार कर लें वरना कार्यवाही के लिए तैयार रहें। डीएम की फटकार व नाराजगी का असर अगले ही दिन यानि शुक्रवार को तहसील में साफ दिखायी दिया। लोग भी देख हैरत में रह गए कि धूल फांक रहे दस्तावेजों की साफ सफाई से लेकर न्यायालयों में लगे जाले को हटाने खातिर अलग अलग टीम काम करती नजर आयी इतना ही नही उधर रंग पुताई का काम भी युद्ध स्तर पर होता नजर आया। ऐसा लग रहा था कि दो दिन के भीतर तहसील के दिन बहुर जाएंगे और तहसील जगमगाने लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर