सत्संग का आयोजन कर कन्या का विवाह कराया
रिपोर्ट-एसडी गौतम
सहारनपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणी सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम शंकरपुर में सत्संग के दौरान एक कन्या का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्रीचरणों में आरती वंदना से किया गया।
आश्रम प्रबंधक महात्मा श्री धारादास ने बताया कि ब्रह्मलीन महात्मा श्री धर्मदास जी की याद में सत्संग का आयोजन किया गया है जिसमे हरियाणा प्रदेश के गांव मलाना निवासी एक गरीब कन्या शोभा तथा गांव टाबर निवासी जलसिंह को शादी के परिणय सूत्र में बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान रहे। इस दौरान महात्मा राजेंद्र दास, मूलचंद चौहान, नरेश, सतपाल, महावीर, भूपेंद्र, फूलसिंह, कर्नल, मंजीत सिंह, तेजपाल, विनोद, विपिन, पवन, रामकिशन, प्रवीण व सुभाषदास समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ