Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल

किसानों  के बीच धरना स्थल पर पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-किसानों  के बीच धरना स्थल पर पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल - सपा सुप्रीमो के आदेश के बाद पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को दिया अपना समर्थन - समस्याओं को सुनकर समाधान करने का भी दिया आश्वासन


 ग्राम कलसी में कई दिनों से हाईवे निर्माण में चली गई जामीन के मुआवजा नहीं मिलने से गुस्साए किसान भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं का अनिष्चित कालीन धरना दिया हुआ है-जिसका समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा का घोषित प्रतिनिधिमंडल कैराना सांसद इक़रा हसन , हाजी फजलुर्रहमान पूर्व सांसद लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर ,चौधरी रूद्रसेन राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी- उमर अली खान विधायक बेहट, आशु मलिक विधायक सहारनपुर देहात, शाहनवाज खान एमएलसी सपा , माविया अली पूर्व विधायक देवबन्द, मनोज चौधरी पूर्व विधायक, चौधरी अब्दुल वाहिद जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सहारनपुर, राहुल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, मांगेराम कश्यप प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, चौ० सलीम अख्तर कों मौके पर जाकर किसानों की समस्या सुनने के लिए भेजा गया था इसी परिपेक्ष में आज सपा का प्रतिनिधि मंडल किसानों के धरने पर पहुंच कर समर्थन दिया-प्रतिनधि मंडल के सामने किसानों ने अपनी समस्याओं व मुआवजे की समस्या को विस्तार से रखा-किसानों की समस्या को सुन प्रतिनधि मंडल ने उनकी आवाज को चारों सदनों में उठाने का वादा किया और इंसाफ मिलने तक कंधे से कंधा मिलकर चलने की बात कही इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अली खान ,पूर्व प्रधान नियाज़ फरहान खान ,गजनफर खान ,राशिद अली खान-,परवेज मलिक भी मौजूद रहे

    


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन