Ticker

6/recent/ticker-posts

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने लोगों को नए कानून के प्रति किया जागरूक

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने लोगों को नए कानून के प्रति किया जागरूक 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने नए कानून के बारे में मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

सोमवार को कोतवाली परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नए कानूनों की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि आज 1 जुलाई से आईपीसी इंडियन पैनल कोड में बदलाव किया गया है। अब बीएनएस यानि भारतीय न्याय संहिता के लागू होने पर नए कानून की कई धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि गंभीर अपराध धोखाधड़ी, बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में परिवर्तन किया गया है।इंडिया पैनल कोड भारतीय दंड संहिता की जगह अब भारतीय न्याय संहिता लाया गया है। इसमें धारा कम की गई हैं।आज से दर्ज मामलों में नए प्रावधान के अनुसार धारा लगाई जाएगी। जबकि पहले से दर्ज मामले पुरानी धाराओं के तहत ही निस्तारित किए जाएंगे। जिसके चलते कानून प्रक्रिया में बदलाव आएगा। उन्होंने मारपीट संबंधी प्रकरण, महिला व विवाहित महिला संबंधित अपराध, चोरी व लूट सम्बंधित अपराध, डकैती, सड़क दुर्घटना,बालक सम्बंधित व अन्य अपराध से संबंधित धाराओं के बारे में संपूर्ण जानकारी देकर लोगों को नए कानून के प्रति जागरूक किया।इस दौरान पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, प्रधान प्रीतम सैनी, नकुल चौधरी सहित अनेक गांवों के प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना-विधायक देवेंद्र निम