Ticker

6/recent/ticker-posts

शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करें-नगरायुक्त

 शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करें-नगरायुक्त 

जन सुनवाई में आयी तीन शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण  

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम अधिकारियों को जन शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक किये जाने पर जोर दिया हैं। उन्होंने गत जनसुनवाई की दो शिकायतों का तीन दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी है कि   निस्तारण न किये जाने को घोर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जायेगी। नगरायुक्त ने यह निर्देश गत जनसुनवाई में आयी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए दिए। आज जनसुनवाई में आयी 8 शिकायतों में से तीन का त्वरित निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

आज वार्ड 39 इंदिरा कॉलोनी के कंवर पाल ने इंदिरा कॉलोनी में सरदार वाली गली में साफ-सफाई कराये जाने तथा वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी शिवकुमार सैनी ने कॉलोनी की नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर उक्त वार्डो में सफाई का कार्य करा दिया। इसके अलावा वार्ड 7 जाटव नगर के आशुतोष ने जन्म प्रमाण पत्र में नाम संशोधन कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त के निर्देश पर नाम संशोधन कर समस्या का निस्तारण करा दिया गया। इसके अलावा वार्ड 50 शास्त्री नगर के अनिल बंसल ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, वार्ड 9 बेहट रोड निवासी विनोद ने मायापुरी में स्ट्रीट लाइट लगवाने, वार्ड 66 अमजद नगर निवासी मौ. आसिफ ने अमजद नगर में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने तथा वार्ड 9 फतेहपुर जट के विनोद कुमार ने फतेहपुर में हैंडपंप रिबोर कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इन शिकायतों के सम्बंध में नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल वी बी सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।