थाना सदर बाजार पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हैं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गांव सांचलू थाना रामपुर मनिहारान निवासी पराग पंवार ने 22 जुलाई 2024 को थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिह को अपनी बाईक चोरी होने की एक लिखित तहरीर दी,जिसके तुरंत बाद इंस्पेक्टर सुबे सिह ने कई पुलिस टीमों का गठन कर इस वाहन चोर गैंग की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ इस गैंग की तलाश में जुट गए।आज चैकिंग पर निकले इंस्पेक्टर सुबे सिंह को सूचना मिली,कि वाहन चोर गैंग के चार सदस्य नवादा रोड से गुजरने वाले हैं,कि तभी इंस्पेक्टर सुबे सिंह एक बडी पुलिस टीम के साथ नवादा रोड की और निकल लिए,जहां पर पहुंची पुलिस टीम ने सामने से दो बाईकों से आ रहे चार संदिग्धो को रूकने का इशारा किया,और जब वह नहीं रूके तो इनका पीछा कर पुलिस टीम ने इन सभी को चोरी की दो बाईकों के साथ धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्तो राहुल पुत्र संदीप निवासी ग्राम अहमदपुर थाना रामपुर मनिहारान,सागर पंवार उर्फ सावन पुत्र स्व, सुरेन्द्र निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारान,रोहित कुमार पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बागाखेडी थाना रामपुर मनिहारान एवम दीपक पुत्र गोपीचंद निवासी ग्राम पहासू थाना रामपुर मनिहारान की निशानदेही पर गांव फतेहपुरजट्ट रोड पर बंद पड़े ईंट के भट्टे स्थित अलग अलग कमरो से 8 और चोरी की बाईकें बरामद कर ली।जिनकी निगरानी कर रहे आंसू पुत्र आबिद निवासी ग्राम मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान,दीपक कश्यप पुत्र भागमल व मोहित कश्यप पुत्र बिट्टू दोनों ही निवासी ग्राम भांकला थाना रामपुर मनिहारान को मोके से गिरफ्तार कर लिया।जबकि इनके तीन साथी मोके का फायदा उठाकर फरार हो गये,जिनकी तलाश जारी है।इन वाहन चोरों के कब्जे से 10 चोरी के वाहन पकड़े जिनमे 2 बिना नम्बर प्लेट लगे दुपहिया वाहन शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ