Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्मी में छोटे-छोटे खिलाड़ियों का खेलने अपने आप में काबिले तारीफ-श्री पवन कुमार

गर्मी में छोटे-छोटे खिलाड़ियों का खेलने अपने आप में काबिले तारीफ-श्री पवन कुमार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर द्वारा स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन किया गया क्योंकि कल बरसात के कारण मैच देर से शुरू हुई इसलिए देर शाम तक हुए मैचेस में बालक वर्ग के अंडर 11 की प्रतियोगिताओं के पहले सेमी  फाइनल मैच में जसराज बजाज ने एकराज को 2115 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमी फाइनल मैच में अभिनव चौधरी ने जोरावर सिंह को 21 18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया 

फाइनल मैच अभिनव चौधरी ने जसराज बजाज को 21 16 21 15 से हराकर किताब अपने नाम किया अंडर 13 बालक व की प्रतियोगिता में पहले सेमी फाइनल मैच में अभिनव चौधरी ने आरव तोमर को 21 17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सामने फाइनल मैच में राज ने जसराज बजाज को 2116 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच अभिनव चौधरी ने राज  को 21 18 21 17 से हराकर किताब पर कब्जा किया अंडर 17 के पहले सेमीफाइनल मैच में अक्षय धोलका है अर्जुन वीर सिंह को 21 18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे से फाइनल मैच में उत्कर्ष चौहान ने दिव्यांश  सिंह को 2117 से से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच काफी रोमांचकारी रहा जो कि अंत में अक्षत ढोलकआ ने उत्कर्ष चौहान को 10 15 15 6 तथा 15 10 से हराकर खिताब पर कब्जा किया अंडर 15 के आयु वर्ग में पहले सेमी फाइनल मैच में उत्कर्ष चौहान ने नक्श खन्ना को 21 14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल मैच में अर्जुन वीर सिंह ने वंश बत्रा को 21 16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच काफी अच्छा रहा जिसे अंत में उत्कर्ष चौहान ने 15 10 तथा 156 से हराकर खिताब पर कब्जा कियाप्रतियोगिता के समापन स्तर पर कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री पवन कुमार ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार कर उनका उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा कि इतनी उम्र बड़ी गर्मी में छोटे-छोटे खिलाड़ियों का खेलने अपने आप में काबिले तारीफ है तथा आयोजन भी इसके लिए काम तारीफ के काबिल नहीं है जिन्होंने इतनी गर्मी में भी इस तरह की प्रतियोगिता कर कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया निर्णायक मंडल में मुख्य रेफरी  की भूमिका श्री मनीष कुमार सहायक रेफरी  में श्री अंशुल कुमार अंपायर की भूमिका में दीपक कुमार इशांत शर्मा एवं अंश हांडा प्रतियोगिता के दौरान श्री विवेक सोम श्री संजीव अरोड़ा श्री दक्ष चढ़ा हार्दिक शर्मा हर्षित कपाही दिव्यांश रस्तोगी रोहित शर्मा अक्षय धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉक्टर संदीप गुप्ता ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मेधावियों को सम्मानित किया