Ticker

6/recent/ticker-posts

होमगार्ड यूनियन व एलआईयू ने किया वृक्षारोपण

 होमगार्ड यूनियन व एलआईयू ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट-आरिफ खान

कुड -एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को गति देने के लिए स्थानीय होमगार्ड यूनियन तथा एल आई यू ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के गांव अध्याना में वृक्षारोपण किया। 

क्षेत्र के निकटवर्ती गांव अध्याना के राजकीय डिग्री कॉलेज में होमगार्ड कम्पनी नम्बर 17 के कमांडर धर्मपाल सिंह व खुफिया विभाग के प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक पेड़ मां का नाम कार्यक्रम के बैनर तले सैकड़ों यूकेलिप्टस, आमला, शीशम, पापड़ी, शागोंन, अर्जुन तथा अमरूद आदि के सैकड़ों पेड़ लगाए। इस दौरान कंपनी कमांडर धर्मपाल सिंह ने अपनी माता सोना देवी के नाम से भी एक पेड़ लगाया है। इस दौरान खुफिया विभाग के प्रभारी दीपक अरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम में कंपनी कमांडर धर्मपाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार एक बच्चे की परवरिश के परिवार के उसकी देखभाल करते हैं, इसी प्रकार पौधे के रख रखाव करते हुए उसकी देखभाल करते रहना चाहिए। इस मौके पर प्लाटून कमांडर रामकुमार, संदीप कुमार, उत्तम कुमार, प्रमोद कुमार, भानु प्रताप, जगमाल शर्मा, शिवकुमार, मेनपाल सिंह, संदीप कुमार, भानु प्रताप, ओमप्रकाश, सतीश कुमार, मेमसिंह, गोपाल, दिलशाद, जगमाल सिंह, उत्तम कुमार, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन