Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया है लेकिन हमें अरविंद सिंह और अन्य स्टाफ की कमी खलेगी-नरेन्द्र कुमार शर्मा

स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया है ,हमें अरविंद सिंह और अन्य स्टाफ की कमी खलेगी-नरेन्द्र कुमार शर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि अपने व्यवहार से जनता के दिलों में जगह बनाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिसकर्मियों की ज़िम्मेदारी है।एसआई अरविंद सिंह और अन्य स्टाफ इस पर खरा उतरा है।

कोतवाली में तैनात रहे कस्बा इंचार्ज एसआई अरविंद सिंह,हैड कांस्टेबल अनुज कुमार व कविता रानी के स्थानांतरण पर कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।पुलिस स्टाफ़ व गणमान्य लोगों ने उनका मालार्पण किया तथा शॉल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अरविंद सिंह बिना रुके बिना थके अपनी ड्यूटी को अंजाम देने वाले कर्मठ एसआई हैं।पब्लिक के दिलों में उन्होंने ख़ास छवि बनाई।उन्होंने कहा स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया है लेकिन हमें अरविंद सिंह और अन्य स्टाफ की कमी खलेगी।एसआई अरविंद सिंह ने कहा कि रामपुर मनिहारान के लोग शांतिप्रिय,क़ानून का पालन करने वाले और सहयोगी स्वभाव के हैं।बहुत से मामले गणमान्य लोग मिल बैठकर हल कर लेते हैं।यहाँ लोगों ने जितना प्यार दिया है उसे कभी भूल नहीं पाऊँगा।रविंद्र चौधरी ने कहा कि अरविंद सिंह ने निष्पक्ष और निडर होकर अपना कार्य किया है। इसीलिए सभी ने उनको सहयोग किया।वरिष्ठ पत्रकार धर्मेस गुप्ता ने कहा कि एसआई अरविंद सिंह और दूसरा स्टाफ़ यहाँ से जा रहा है लेकिन हमारे दिलों में हमेशा रहेगा।मनोज शर्मा बॉबी ने कहा कि हमें आशा है कि ये जहाँ भी रहेंगे वहाँ इसी तरह अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे और जनता की सेवा सुरक्षा करेंगे।इस दौरान एसआई जसबीर सिंह,अरविंद कुमार एलआईयू,राजन गुप्ता, ताहिर मलिक,सुशील शर्मा,तारिक़ सिद्दीक़ी,कन्हैया गुप्ता,अनूप सिंह,रजनीश चौधरी,विपुल जैन, नाज़िम कुरैशी एवं समस्त थाना स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नारी सम्मान मेरी प्राथमिकता -सभासद इमराना मलिक