Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रुप

 नगरायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रुप 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कांवड़ यात्रा को निविघ्न संपन्न कराने के लिए नगर निगम अपना रेडियो नेटवर्क विकसित करेगा। ताकि अधिकारियों के बीच सम्पर्क करने में कोई व्यवधान न आए। इसके लिए निगम द्वारा करीब दो दर्जन रेडियो सेट खरीदे जायंेगे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ शिविरों की सफाई व्यवस्था विशेष डेªस में तैनात ‘नगर निगम कांवड़ सफाई मित्र’ संभालेंगे। प्रत्येक शिविर पर चार सफाई कर्मी अलग से तैनात रहेंगे। 

इस सम्बंध में आज नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा में उत्साह के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि व्यवस्थाओं के सम्बंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कांवड़ मार्ग पर स्थायी शौचालयों के अलावा मोबाइल टॉयलेट, पेयजल के लिए पानी के टैंकर सहित तमाम व्यवस्थाएं रहेगी। पूरा कांवड़ मार्ग कैमरों की नजर में रहेगा। कांवड़ यात्रा के सम्बंध में एडवाइजरी व कांवड़ यात्रा के सम्बंध में आकर्षक वीडियों निगम की एलईडी स्क्रीन पर चलाने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम के स्वास्थय विभाग को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान कहीं भी सड़क पर कूड़ा दिखायी न दें। इसके लिए पर्याप्त डस्टबिन रखे जाएं और बड़ी गाड़ियों के अलावा छोटे हाथ रेहडे़ भी कूड़ा कलेक्शन के लिए लगाए जाएं। उन्होंने हर रोज कांवड़ मार्ग पर फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव के भी निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं के संदर्भ में निगम की ओर से एक कंट्रोल रुम भी स्थापित करने का सुझाव दिया। उन्होंने देहरादून रोड स्थित निगम क्षेत्र में कांवड़ मार्ग शुरु होने के स्थान पर कांवड़ियों के स्वागत में स्वागत द्वार बनाने को कहा। पूरी कांवड़ यात्रा में नगर निगम की ओर से की गयी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी निगम अधिकारियों के अलावा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों तथा कांवड़ शिविर संचालकों को एक पुस्तिका के रुप में उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे कांवड़ यात्रा पर्व को प्लास्टिक व पॉलीथिन की दृष्टि से जीरो इवेंट बनाया जाएं। इसके लिए उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी को कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्लास्टिक व पॉलीथिन की आमद रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर संचालकों व इस मार्ग पर स्थापित उद्योग स्वामियों को भी इस बात के लिए प्र्रेरित किया जाए कि वे प्रतिबंधित पॉलीथिन या प्लास्टिक का उपयोग न करें।नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को भी कांवड़ मार्ग से सटे क्षेत्र में श्वान, शूकर व गायों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बिजली के खंभों को इस तरह कवर करने को सुझाव दिया कि कही से भी करंट की संभावना ना रहे। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर