Ticker

6/recent/ticker-posts

झारखंड, महाराष्ट्र एवं हरियाणा में भी में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकारें-संदीप राणा

झारखंड, महाराष्ट्र एवं हरियाणा में भी में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकारें-संदीप राणा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिंह राणा एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कांग्रेसजन ने शारदा नगर पुल के पास एकत्रित होकर 7 राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों में इंडिया गठबंधन को मिली बड़ी जीत की खुशियां मनाई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने खलासी लाइन क्षेत्र में सड़क पर राहगीरों को और घरों में जाकर लड्डू वितरित करके सभी का मुंह मीठा करवाया । इस दौरान आम नागरिकों ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस ही आम नागरिकों के हित के लिए संघर्ष एवं काम करने वाली पार्टी है। 

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा एवं पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को मिली यह बड़ी जीत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का नतीजा है । उन्होंने कहा कि गठबंधन संगठित होकर लड़ते हुए नजर आया था। संदीप राणा ने कहा कि आज देश की जनता भाजपा की जन एवं संविधान विरोधी नीतियों से आजीज आ गई और कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है । जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब जीत का दौर शुरू हुआ है और यह है आगे झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा आदि राज्यों में भी जारी रहेगा ।महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब यह सिलसिला थमने वाला नहीं।  वरुण शर्मा ने कहा कि आगामी कुछ महीनो में उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव होंगे, तो इंडिया गठबंधन सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करके, 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के होने वाले आम चुनावों में इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा ।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्याम बिहारी शर्मा एवं अमरदीप जैन के साथ पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, अक्षय चौधरी, चंद्रजीत सिंह निक्कू, धर्मपाल जोशी, धर्मवीर जैन, नीरज कपिल, गुलशेर अल्वी, अनुज शर्मा, उपमा सिंह, भानु राणा, जितेंद्र राणा, आदित्य ठाकुर, अनूप ठकराल, विपिनकांत शर्मा, प्रभुजीत सिंह, नसीब खान, रवि कुमार, राजन बिरला, समिस्था सिंह, आयुष गोदियाल, मनीष घड़ियाल, गौतम, हिमांशु, अनीता राज, दिनेश, विनोद जैन, रतन यादव, डॉ राजा फरीद, जमाल अहमद, नदीम उर रहमान आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।