नीरज और दीपक बने अध्यक्ष, एम पी चावला और चमन सिंह बने रोटरी सचिव
इस मौके पर मुख्य अतिथि राजपाल सिंह, श्रीमती इन्दरबीर कौर,अति विशिष्ट अतिथि डा अमरजीत पोपली,असिस्टेंट गर्वर्नर तपेश ममगाई, आलोक अरोड़ा,डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी अनिल मदान,डिस्ट्रिक्ट वेब सेक्रेटरी अजय शर्मा, इनस्टॉलेशन चेयरमैन आर के धवन,रोटेरियन दीपक सचदेवा ने रोटरी के कार्यों के बारे मे बताया, ग्रेटर की तरफ से एम पी सिंह चावला एवम कोंटीनेंटल की तरफ से कपिल गोयल ने गत वर्षो कर कार्य बताये एवम ग्रेटर की तरफ से नीरज रहेजा ने एवम कोंटीनेंटल की तरफ से दीपक पोपली ने आगामी वर्ष मे होने वाले कार्यों की घोषणा की संचालन मास्टर ऑफ़ सेरेमनी रोटेरियन संदीप शर्मा ने किया इस मौके पर ग्रेटर क्लब मे शामिल हुए चार नये सदस्यों एवम कोंटीनेंटल मे शामिल हुए दो नये सदस्यों का रोटरी लेपल पिन लगा कर एवम गिफ्ट्स देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम मे सभी रोटरी क्लबो के अध्यक्ष, महामंत्री एवम पूर्व असिस्टेंट गर्वर्नर के अलावा रोटरी क्लब ग्रेटर एवम कोंटीनेंटल के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टरस एवं समस्त सदस्यों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे, इस मौके पर रोटरी ग्रेटर ने युवाओं के लिए एक नये ईंन्ट्रैक्ट क्लब की शुरुआत भी की जिसकी इंचार्ज गहना रहेजा को बनाया गया एवम डिस्ट्रिक्ट गर्वर्नर के हाथो हरी झंडी दिखवाकर रोटरी ग्रेटर एम्बुलेंस सेवा की शरुआत भी की गयी
0 टिप्पणियाँ