रामपुर मनिहारान तहसील का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन तहसील के भवन का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली।
श्री मनीष बंसल ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को देखा। उन्होने कहा कि सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी करवाई जाए। उन्होने संबंधित कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य को पूर्ण करने सख्त निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्यदायी संस्था तथा ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन तहसील के नजदीक स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण करने तथा तालाब के किनारे पेड पौधे रोपित करने के निर्देश दिए ताकि इससे तहसील और अधिक आकृषक लगे। मनीष बंसल ने उपजिलाधिकारी को निरंतर कार्य की प्रगति देखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता को भी देखा जातहसील परिसर में आवासीय भवनों का निर्माण पीडब्ल्यूडी तथा अनावासीय भवनों का निर्माण सीएनडीएस द्वारा किया जा रहा है।इसके पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील रामपुर मनिहारान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने साफ-सफाई एवं पटल पर व्यवस्थित तरीके से पत्रावलियों का रख-रखाव करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पत्रावली में बाहर ही संबंधित कार्य का नाम अंकित किया जाए जिससे उपर से ही देखने पर पत्रावली के बारे में पता चल जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री रमेश यादव, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान श्री सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार रामपुर मनिहारान श्री राधेश्याम शर्मा सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ