Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।चोरों के पास चोरी किए गए ज़ेवरात,20 हज़ार रुपये नकद व एक बाइक भी बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

थानाक्षेत्र के पिछले दिनों हुई कई चोरियों की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कई टीमें घटनाओं के ख़ुलासे के लिए लगा रखी थी जो लगातार काम कर रही थी।आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज एसआई राधेश्याम यादव,एसआई जसबीर सिंह,एसआई विजय सिंह,कॉन्स्टेबल बृजेश व मनीष की टीम ने मुंडीखेड़ी छतरी के पास से प्रवेज़ पुत्र अब्बुल जब्बार निवासी पीरबनी कॉलोनी व इमरान पुत्र वज़ीरा निवासी मौहल्ला पीपलतला थाना रामपुर को एक बाइक गिरफ़्तार किया है।अभियुक्तों के क़ब्ज़े से सोने व चांदी के ज़ेवरात व 20 हज़ार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं बन्द घरों में करके चोरी के माल को बेच कर खर्चा चलाते हैं।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विगत 9 अप्रैल को नीरज गुप्ता पुत्र बृजमोहन निवासी मौहल्ला कायस्थान ने एक लाख रुपये,4 सोने की अंगूठी, दो झुमकी,एक जोड़ी टॉप्स व चांदी के सिक्के चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था,22 मई को नवाब पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला पीपलतला ने एक सोने की नोज़ पिन,चाँदी की पायल,चुटकी व 30 हज़ार रुपये नक़द चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।सात जुलाई को शोएब पुत्र पुत्र बाबुल निवासी मोहल्ला मनिहारान ने दो जोड़ी कुंडल,नाक की लोंग, एक अंगूठी, दो जोड़ी पायल चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया जा।19 जुलाई को शमीम पुत्र जमील ने 5 चीज़े सोने व अन्य सामान चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस टीमें चोरी का खुलासा करने में लगी हुई थी और आखिरकार इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए।पकड़े गए अभियुक्तों से चोरी किए गए माल से कुछ हिस्सा बरामद किया गया है।बाइक के कागज़ात न होने के कारण बाइक को सीज़ कर दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे