शिव तत्व ही ज्योतिर्मय रूप में आत्म तत्व है-स्वामी कलेंद्रानंद
औघडदानी नर्मदेश्वर महादेव श्रृंगार अवसर पर शिव की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कलेंद्रानंद जी महाराज ने कहा शिव ज्योति में है , शिव सात राज तम का संयुक्त पुंज है जिसमें समस्त ब्रह्मांड की ऊर्जा समाई है महाराज श्री ने कहा शिव तत्व ही ज्योतिर्मय रूप में आत्म तत्व है और शिव ही ज्योतिर्मय में होकर संपूर्ण ब्रह्मांड है संपूर्ण चराचर में शिव की ऊर्जा ही व्याप्त है शिव के बिना जीवन संभव है अर्थात जीव को शिव में ही अपना सर्वस्व अर्पण कर शिव की शरणागति होकर अपना जीवन शिव मार्गी बनाना चाहिए शिव ज्योतिर्मय होकर प्रत्येक जीव को चेतन अवस्था में प्रभावित कर सृष्टि का संचालन करते हैं शिव ही सृष्टि का संघार करते हैं शिव की शरणागति में ही जीव का परम कल्याण है इस अवसर पर पंडित ऋषभ शर्मा मेहर संजय धीमान उषा बिना सुचेता और राजेश देवी रेखा कमल ममता मुनेश शारदाआदि रहे
0 टिप्पणियाँ