Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने किया नंदपुर गौशाला का औचक निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने किया नंदपुर गौशाला का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने तहसील रामपुर मनिहारान स्थित ग्राम नंदपुर में अस्थाई गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। वह गायों के पास पहुॅचे और गोसेवा करने के साथ उनको गुड़, केला और हरा चारा खिलाया। 

श्री मनीष बंसल ने गौशाला में व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद की अन्य गौशालाओं में भी ऐसे ही बेहतर व्यवस्था हो। कहा कि गौशालाओं में भूसा, हरा चारा, छाया एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसी के साथ गोवंश को गर्मी से बचाव के दृष्टिगत बेहतर उपाय किए जाएं। इसके बाद जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण किया। निरीक्षण में 3 कर्मचारी अमित कुमार बी ओ पी आर डी, सुधीर सिंह स्थापना सहायक, अंकुर कपिल लेखाकार अनुपस्थित मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को तीनों अनुपस्थित कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन उपस्थित रहे।

-------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश