Ticker

6/recent/ticker-posts

वृद्धाश्रम में रहने वाले संवासियों को रखा जाए बेहतर ख्याल-मनीष बंसल

 वृद्धाश्रम में रहने वाले संवासियों को रखा जाए बेहतर ख्याल-मनीष बंसल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में उ0प्र0 माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम नियमावली-2014 के अन्तर्गत गठित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारी विरासत है। उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। डीएम ने छुटमलपुर में स्थित आवासीय वृद्धाश्रम के प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए वहां रहने वाले समस्त संवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। आश्रम में रहने वाले संवासियों का बेहतर ख्याल रखने के साथ उनके स्वास्थ्य और खान-पान की सुविधा समय पर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम के शहर से दूर होने के कारण संवासी वहां नहीं पहुंच पाते। इसके लिए उन्होंने शहर में ही आश्रम को संचालित करने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए स्थल का चयन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से विद्यालयों के बच्चों का आश्रम में विजिट कराएं और रहने वाले बुजुर्गाें के साथ समय बिताएं जिससे बच्चों में कर्तव्यों का बोध होने के साथ नैतिक संस्कार भी आएं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को भावनात्मक रूप से मजबूत करने के साथ उन्हें रिश्तों के महत्व का पता चलता है। शहर के सभी थानों में पुलिस परिवाद कमेटी में सीनियर सिटीजन आमंत्रित करने के साथ प्रतिमाह एक बैठक आयोजित की जाए जिसमें सीनियर सिटीजन की समस्याओं का समाधान कराया जाए।डीएम ने तहसील सदर में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के लिए सुलह अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। और जब तक नियुक्ति हो तब तक के लिए तहसील बेहट के सुलह अधिकारी को सदर तहसील के वादों का निस्तारण करने के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर द्वितीय श्री रवि कान्त पाराशर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राकेश चन्द्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री अर्चना, नायब तहसीलदार रामपुर मनिहारान श्री प्रशान्त अवस्थी व श्री रमेश चन्द्र शर्मा, संस्थापक रेलवे पेंशनर्स समाज श्री राजेन्द्र कुमार जैन, महानगर संयोजक वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ट श्री प्रेमनाथ छोकरा, प्रबन्धक वृद्धाश्रम छुटमलपुर श्री देवी दत्त रिखारी, श्री शिवराज सिंह और श्री रमेशचन्द शर्मा सहित सुलह अधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर