जीआईसी में एस्ट्रोलॉजीकल लैब विकसित करेगा स्मार्ट सिटी
सीईओ संजय चौहान ने किया जीआईसी में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का निरीक्षण
स्मार्ट सिटी के सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान आज दोपहर स्मार्ट सिटी अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ नेहरु मार्किट स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज (जीआईसी)पहुंचे और स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कराये जा रहे मल्टीपरपज हॉल व लैब एण्ड स्टील्ट पार्किंग परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मल्टीपरपज हॉल में एलईडी या प्रोजेक्टर साउण्ड सिस्टम के साथ लगाने तथा एयर कंडीशन लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉल के लिए एक रेवेन्यू मॉडल बनाने के लिए एक कमेटी गठित करने का भी सुझाव दिया। मल्टीपरपज हॉल का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर संतराम ने बताया कि हॉल का निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा। मल्टीपरपज हॉल में बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया गया है। कोर्ट फ्लोर पर पत्थर लगा देखकर सीईओ संजय चौहान ने फ्लोर को सिंथेटिक बनवाने के निर्देश दिए। संजय चौहान ने कॉलेज परिसर में स्मार्ट सिटी की दूसरी परियोजना लैब एण्ड स्टील्ट पार्किंग का भी निरीक्षण किया। इसका निर्माण यूपीपीसीएल द्वारा किया जा रहा है। यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना प्रबंधक आकाश चौधरी ने बताया कि परियोजना में लैब उपकरण शामिल नहीं है। इस पर सीईओ संजय चौहान ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि वह कॉलेज प्रधानाचार्य के साथ समन्वय बनाते हुए फिजिक्स और कैमिस्ट्री लैब के लिए एक दम आधुनिक और उपयोगी उपकरण खरीदने का आगणन व प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने एक एस्ट्रोलॉजीकल लैब विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज की 13 स्मार्ट क्लासेज का भी निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी द्वारा इन क्लासेज में नया फर्नीचर और उनका पुर्नविकास किया गया है। सीईओ संजय चौहान ने क्लासेज में एलईडी पैनल लगाने का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के आदेश भी कार्यदायी संस्था को दिए। प्रधानाचार्य हर्षदेव स्वामी ने कॉलेज के मेन गेट से बैक गेट तक भीतर ही भीतर एक संपर्क मार्ग बनवाने का सुझाव दिया। जिस पर सीईओ ने सहमति जतायी। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम व प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ