Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्षद हाजी इमरान सेफी ने कराया नाली व सडक निर्माण

पार्षद हाजी इमरान सेफी ने कराया नाली व सडक निर्माण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -नगर निगम के वरिष्ट पार्षद व कार्यकारणी सदस्य हाजी इमरान सेफी वार्ड 68 के द्वारा सराय अहमद अली में डॉक्टर एहतेशाम वाली गली 72 मीटर सड़क व नाली 72 घंटे में बनकर हुई तैयार.

नगर निगम समार्ट सिटी के सराय अहमद अली मे डा0 एहतेशाम वाली गली मे नाली निर्माण कार्य व सडक निर्माण का  कार्य आज पूरा हो गया है नालिया बनने से सेक्टर वासियों को बरसात सडक पर पानी भर जाने से  निजात मिलेगी  क्षेत्रवासीयो ने पार्षद हाजी इमरान सेफी का आभार जताया हैं  नालिया व सड़क निर्माण के लिए बोर्ड की मीटिंग मे भी इस मुददे को उठा चुके थे पिछले काफी दिनों से पार्षद हाजी इमरान सेफी अधिकारियों के संपर्क में थे जिसके चलते निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया गया- जिससे टूटी नाली व सड़क से क्षेत्रवासीयो को आज  निजात मिल गई इस मौके पर तसलीम फरीदी दोलत भाई सलीम आजम सैफी सुहैल पार्षद प्रतिनिधि रिहान अली सय्यद आजम  पप्पू पेंटर आदि लोग उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मकर संक्रांति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम