Ticker

6/recent/ticker-posts

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पहुंची एसडीएम नकुड संगीता राघव

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पहुंची एसडीएम नकुड संगीता राघव

रिपोर्ट-आरिफ खान

नकुड़-एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत गौशाला में पौधरोपण किया गया।नगर पालिका चेयरमैन,एसडीएम व ईओ ने छायादार वृक्षों का पौधरोपण किया। 

गांव नारायणपुर में नगर पालिका द्वारा निर्माण की गई गौशाला में नीम,सहजन, गुलमोहर, पीपल आदि प्रजाति के करीब 14 सौ पौधे लगाए गए।एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची एसडीएम संगीता राघव ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने व मानव जीवन के लिए पेड़ बहुत उपयोगी सिद्ध होते हैं।इसलिए पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने कहा हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए और पौधारोपण कर लगाए गए पेड़ पौधों की देखभाल अपनी परिवार के सदस्यों की तरह करनी चाहिए!नगर पालिका अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।इस मौके पर ईओ सुनील कुमार सरोज, वरिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार,सभासद त्रिलोकचंद,आशीष शर्मा, पंकज कुमार, अनिल सैनी, सुलेमान खान सहित सभी पालिका कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत