Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -जनपद के किसानों की समस्याओं का निस्तारण के संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों ने  कलेक्ट्रट  में मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मांग की है कि जिला सहारनपुर में कॉपरेटिव में जो भर्ती कि गयी वो गुणवता से नही की गई है नेताओं ने खेल खेला है जिसकी जांच उच्च स्तर से कि जाये ।जिले में सिचांई विभाग के अधिकारीयों, कर्मचारियों के द्वारा डाकबंगलों व नहरों के किनारों से बेसकीमती वृक्षो का कटान कर बेच दिये गये हे जिससे सरकार को करोडों रूपये का नुकसान है। इसकी जांच करवाकर तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जाये। और गलत अधिकारी और कर्मचारियों को दंण्डित कर जिले एवं मण्डल से बाहर किया जाये ।रजिस्ट्री आफिस तहसील ब्लाकों, विधुत विभाग, विकास प्राधिकरण व नगर निगम , को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाये। बिजली फिडरों का ग्रामीण फिडर स्टेशन समाप्त करके इन्हें शहरी फिडर घोषित किया जा रहा है। जिसका भारतीय किसान युनियन (भानू) कडा विरोध करती है और किसानों को निबोद्व खेती के लिए 10 घण्टे विधुत आपुर्ति कि जायें किसी भी किसान का कनेक्शन न काटा जाये जिस कनेक्शन की आड में संविदा कर्मीयो व जेई द्वारा अवैध वसूली को तत्काल बन्द करवाया जाये। जिला सहारनपुर में अवैध होटल, अवैध स्कूलों को तत्काल बन्द करवा दिया जायें व जिले में शिक्षा माफिया पनप रहे है उनको तुरन्त रोका जाये। किसानों की खतौनी में उनके हिस्से गलत फिड किये गये है और गलत खतौनी . बनाई गयी है। किसान उसको ठीक करवाने के लिये लेखपाल के पास जाता है। तो लेखपाल किसानों को उपजिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा डालने की बात कही जाती है। इस तरह की त्रुटि को पूरे प्रदेश भर में गांव-गांव में लेखपालों को भेजकर सही करायी जायें । माननीय उच्च न्यायालय का आदेश 2014 को लागु किया जायें कि जिले में किसानों के भुगतान व किसानों का उत्पीडन न किया जाये और विधुत विभाग के द्वारा जो गांव-गांव जाकर कैम्प लगाकर किंसानों व खेतीहर मजदूरों का उत्पीडन किया जाता है इसको तत्काल रोका जावें । यदि समय रहते उक्त समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (भानू) धरना प्रर्दशन, भूख हडताल करने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिवकुमार चौधरी, प्रमोद प्रधान ,मोहम्मद यूनुस ,सागर,संतरपाल सिंह,चौ गुरुवचन सिंह आदि मौजूद रहे




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत