Ticker

6/recent/ticker-posts

कांवड़ यात्रा सुविधाओं के साथ निर्विघ्न सम्पन्न होगी-महापौर

कांवड़ यात्रा सुविधाओं के साथ निर्विघ्न सम्पन्न होगी-महापौर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों एवं शिविर संचालकों के लिए की गयी समस्त व्यवस्थाओं को एक पुस्तिका ‘‘कांवड़ यात्रा-2024 व्यवस्था विवरण पत्रिका’’ में संग्रहित कर प्रकाशित किया है। महापौर कार्यालय में पुस्तिका का लोकार्पण महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त संजय चौहान व अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने किया। निगम के दल नेता व पार्षद संजय गर्ग, कांवड़ शिविर संचालक संजय फुटेला व पुस्तिका संपादक डॉ. वीरेन्द्र आज़म भी मौजूद रहे। 

महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा और अधिक सुविधाओं के साथ निर्विघ्न सम्पन्न होंगी। निगम ने व्यवस्थाओं को लेकर अनेक नई पहल की हैं। निगम द्वारा ‘कांवड़ यात्रा-2024 व्यवस्था विवरण पत्रिका’ प्रकाशित करायी गयी है। इसमें कांवड़ सेवा शिविरों के संचालकों तथा कांवड़ियों के लिए निगम द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी दी गयी है। पुस्तिका में व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, पेयजल टैंकर आदि व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गए अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर दिए गए है। इसके अलावा नगरीय सीमा क्षेत्र में कूड़ा उठान के लिए वार्डवार टैम्पू व्यवस्था, शिविरों में फॉगिंग के लिए नियुक्त कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीवर, शिविरों में जल भराव, जलापूर्ति, कूड़ा निस्तारण, आवारा गौवंश को पकड़ने आदि के लिए आपात स्थिति हेतु क्विक रेस्पॉन्स टीमों के गठन की भी जानकारी पुस्तिका में है। इसके अतिरिक्त कांवड़ यात्रा में तैनात जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों तथा सीएमओ ऑफिस की स्वास्थय टीम और कंट्रोल रुम के नंबर भी दिए गए हैं।नगरायुक्त डॉ. संजय चौहान ने कहा कि नगर निगम कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रुप से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। सीमा क्षेत्र में 16 किमी. लंबे कांवड़ यात्रा मार्ग पर करीब 40 कांवड़ सेवा शिविरों तथा कांवड़ियों को निगम की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निगम के अधिकारी व कर्मचारी पूरे उमंग व उत्साह के साथ लगे हैं। महापौर डॉ. अजय कुमार के साथ वह पूरे कांवड़ मार्ग का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा गत वर्ष की गयी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने विश्वास  जताया  कि यह पुस्तिका सभी शिविर संचालकों व कांवड़ियों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी। जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा जमीनी स्तर पर काम करने वाले वालंटियर्स को भी यह पुस्तिका उपलब्ध करायी जायेगी। नगरायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भी नगर निगम के सहयोग से एक पोर्टल लॉच किया गया है। जिसमें क्यूआर कोड की व्यवस्था की गयी है। यह क्यूआर कोड सभी शिविरों पर उपलब्ध रहेगा। कोई भी कांवड़ यात्री या शिविर संचालक इस क्यूआर कोड को स्कैन कर व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ले सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देश के अन्नदाता किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे - भगत सिंह वर्मा