इण्टरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे’’ पर नगर निगम द्वारा किया गया आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
‘‘इण्टरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे’’ के अवसर पर नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंृखला में हलालपुर स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.आर सी गुप्ता ने बच्चों को अपना घर और शहर स्वच्छ रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर कपडे़ के बैग का उपयोग करने की शपथ दिलायी। बाद में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एल्पाइन स्कूल से चिलकाना रोड चुंगी तक लोगों को जागरुक करते हुए रैली निकाली। शपथ ग्रहण व रैली में स्कूल प्रधानाचार्य सीमा चौधरी, उपप्रधानाचार्य सरवर, सफाई निरीक्षक प्रकाश चंद व महेश राणा के अलावा पार्षद प्रतिनिधि विनोद सैनी और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स मौजूद रहे।नगर निगम द्वारा आईटीसी के सहयोग से आज से मौहल्ला समितियों को जागरुक करते हुए कपडे़ के थैलों के वितरण की भी शुरुआत की गयी। वार्ड 28 में मौहल्ला समिति ‘‘स्वच्छता ही जीवन है’’ के सदस्यों को नगर स्वास्थय अधिकारी व क्षेत्रीय पार्षद मौ. आसिफ द्वारा कपडे़ के थैले वितरित किये गए। इसके अलावा वेस्ट टू वंडर पार्क गांधी पार्क व रायवाला स्थित मियावाकि में सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, निगम के चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्र, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता ने आम, नीम, जामुन आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक जसलीन कौर के अलावा मौ.इंतजार, चांद खां व आई टी सी के वालंटियर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ