छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिला प्रशासन अधिकारी को मांग प्रार्थनापत्र सौंपा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-टैबलेट दिलाए जाने की मांग को लेकर मुन्ना लाल जयनारायण खेमका कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिला प्रशासन अधिकारी को मांग प्रार्थनापत्र सौंपा
प्रार्थना पत्र में छात्राओं का कहना था कि हम मुन्नालाल कॉलेज जयनारायण खेमका कॉलेज की माजशास्त्रविषय कीअंतिम वर्ष की छात्राएं हैं हम अपने कक्षा में75%से अधिकउपस्थित रहते हैं फिर भी हमारा नाम टैबलेट लिस्ट में नहीं है हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस विषय में संज्ञान ले और हमें टैबलेट दिलाई प्रार्थना पत्र देने वाली छात्राओं मेंआसमा,अलीना,, राधा, गुड़िया, राधिका, मंजू. Sabiya, शिवानी, उषा ,काजल ,रजनी आदि उपस्थित रही
0 टिप्पणियाँ