Ticker

6/recent/ticker-posts

हज़रत हुसैन और उनके साथ शहीद हुए मासूम बच्चों और साथियों को दुनिया हमेशा रखेगी याद-तारिक़ रामपुरी

हज़रत हुसैन और उनके साथ शहीद हुए मासूम बच्चों और साथियों को दुनिया हमेशा रखेगी याद-तारिक़ रामपुरी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में छबील लगा कर ठंडा मीठा शर्बत वितरित किया गया।शायर तारिक़ रामपुरी ने कहा कि हज़रत हुसैन और उनके साथ शहीद हुए मासूम  बच्चे और साथियों को दुनिया हमेशा याद रखेगी।

मोहर्रम पर मौहल्ला काज़ियान में मशहूर शायर तारिक़ रामपुरी, अदीब राजा,नदीम अहमद,फ़िरोज़, सईम अअहमद आदि ने कर्बला में शहीद होने वालों की याद में छबील लगा कर ठंडा मीठा शर्बत वितरित किया।जिसे पीकर लोगों ने राहत महसूस की।शायर तारिक़ रामपुरी ने अपनी कैफ़ियत बयान करते हुए कहा 'प्यास इतनी है कि दरिया को भी जाऊँ,ज़ब्त इतना है कि कह दूँगा मुझे प्यास नहीं है।उन्होंने कहा कि हज़रत हुसैन,मासूम बच्चे और उनके दूसरे साथियों की शहादत ऐसे सुनहरे अल्फ़ाज़ों में दर्ज हो चुकी है कि रहती दुनिया तक उन्हें याद रखा जाएगा।उनकी शहादत से जो पैग़ाम दुनिया को मिला है उस पर हमें अमल करना चाहिए और क़ायम रहना चाहिए।वो पैग़ाम है कि हक़ और ईमान पर क़ायम रहना,ज़ुल्म और ज़ालिम के सामने नहीं झुकना और इंसानियत को अहमियत देना।तारिक़ रामपुरी ने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं कोई यजीद नहीं है जबकि हुसैन पूरी दुनिया में हैं।इस दौरान समीर अहमद,डॉ प्रेम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वर्क संस्था ने अपने 35 वें सप्ताह में किया "फ्री जनता रसोई" का आयोजन