Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र में बम बम भोले के नारे लगाते कावंड़ यात्रियों का आगमन शुरू

क्षेत्र में बम बम भोले के नारे लगाते कावंड़ यात्रियों का आगमन शुरू

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-क्षेत्र में बम बम भोले के नारे लगाते कावंड़ यात्रियों का आगमन शुरू हो चुका है।दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में भोले के भक्त खूबसूरत कावंड़ के साथ आ रहे।

The-arrival-of-Kanwar-pilgrims-chanting-the-slogan-of-Bam-Bam-Bhole-has-started-in-the-area

विगत 22 जुलाई से कावंड़ यात्रा आरम्भ हो चुकी है।धीरे धीरे कावंड़ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।सड़कों पर पैदल और बाइकों पर कावंड़ यात्री दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दिल्ली की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों में भी भोले के भक्त बड़ी संख्या में आ रहे हैं।ट्रेन के प्रत्येक दरवाजे खिड़की से खूबसूरत सजी हुई कावंड़ दिखाई देती है।भोले के भक्त पूरी भक्ति और श्रद्धा के बम बम भोले के गुंजायमान नारे लगाते हुए अपने प्रेम का प्रदर्शन कर रहे हैं।समय के साथ साथ कावंड़ियों की भीड़ बढ़ते जाने की आशा है।क्षेत्र के लोग भी कावंड़ियों के आगमन और उनकी सेवा के लिए तैयार हैं वहीं पुलिस प्रशासन भी उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा इस बारे में पहले ही गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर चुके हैं।समाजिक और धार्मिक संगठन भी पूर्व की तरह कावंड़ियों की सेवा के लिए तैयारी कर चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण