जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर स्थानीय निकाय पटल से सम्पादित होने वाले कार्यों को जांचा
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने स्थानीय निकाय पटल से सम्पादित होने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कार्याें को नियमानुसार करने के निर्देश दिए। इसके साथ शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने समय समय पर निकायो के कार्यों का निरीक्षण करने के आदेश अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी को दिए। इस दौरान उन्होंने फ़ाइलो के रख रखाव आदि पर संतोष जताते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ