खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने की छापेमारी, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
रिपोर्ट-अंजू प्रताप
सरसावा-खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देहरादून-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। टीम के पहुंचते ही प्रतिष्ठानों के संचालकों में हड़कंप मच गया।
जैसे-जैसे शिवरात्रि पर्व की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देहरादून-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर पनीर, दाल और हल्दी के सैंपल लिए तथा उनको जांच के लिए लैब में भेजा। सहायक खाद्य आयुक्त पवन चौधरी ने बताया कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर चार प्रतिष्ठानों से पनीर, दाल और हल्दी के सैंपल लिए हैं। जिनको जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने होटल संचालकों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा कांवड़ियों को बासी भोजन न दे। उन्होंने संचालकों को शासन द्वारा जारी रेट लिस्ट के हिसाब से ही समान बेचने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप सिंह, राजीव सिंह, जगदंबा प्रसाद, कुलदीप, महेश आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ