Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम एवं एसएसपी ने किया अम्बाला कांवड मार्ग का निरीक्षण

डीएम एवं एसएसपी ने किया अम्बाला कांवड मार्ग का निरीक्षण

सरसावा में स्थापित प्रशासनिक कन्ट्रोल रूम को देखा

रिपोर्ट-अंजू प्रताप

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवान द्वारा कांवड-यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सरसावा और अम्बाला मार्ग का निरीक्षण किया गया।
DM-and-SSP-inspected-Ambala-Kanwad-route

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने सरसावा में बनाए गये प्रशासनिक कंट्रोल रूम एवं पुलिस सहायता केन्द्र का भी निरीक्षण कर निर्धारित ड्यूटी के अनुसार अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि कांवड मार्ग पर श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर बनाई रखी जाएं। साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए गये। उन्होने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवान ने कहा कि सम्पूर्ण कांवड मार्ग एवं शिविरों में कांवडियों की सुरक्षा के लिए सभी पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। उन्होने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहें। सुनिश्चित कराएं कि कांवडियों के साथ ही आमजन को भी आवागमन में असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं