विकासखण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
कृषकों को सम्बोधित करते हुये विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व आम जनता के हित में अनेक योजना चलाई गयी है, कृषकों को जानकारी देने के लिए ग्रामीण स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर उन्हे जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, कृषको की समस्या को देखते हुये पापुलर विक्रय हेतु प्लाईवुड इन्डस्ट्री, रामपुर मनिहारन क्षेत्र में निमार्ण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गयी। 2017 तक जनपद सहारनपुर की बन्द पड़ी बिडवी व टोडरपुर शुगर मिल को चलवाया गया। उन्होने किसानो से आवाहन किया कि वैज्ञानिक एवं अधिकारियों द्वारा बताई गयी तकनीकि से खेती करें। ग्राम नन्हेडा गुर्जर में किसानो की मांग पर राजकीय डिग्री कॉलेज बनवाने की मांग के सम्बन्ध में आश्वासन दिया कि विधान सभा सत्र में इस प्रस्ताव को मेरे द्वारा रखा जायेगा। नन्हेडा गुर्जर से छपरेडी मार्ग 1 करोड की लागत से पक्की सड़क का निर्माण कराया गया, कल्लर पुर बडी नहर पर 9 करोड की लागत से पुल बनवाया गया। भूरा देवी मन्दिर की सड़क का निमार्ण, रिेहाडा का पुल बनवाया गया, विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे व अनेक सड़को का निमार्ण कराया गया।उप कृषि निदेशक, डा॰ राकेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे विस्तार से जानकारी देते हुये खरीफ फसलों का 31-07-2024 तक बीमा कराने की सलाह दी गयी। जैविक खेती को बढावा देने हेतु पंजीकरण कराने की सलाह दी। ताकि 03 वर्ष बाद कृषक अपने पंजीकरण पर जैविक उत्पादो की उचित कीमत पर विक्रय कर सकेंगें। श्री कपिल कुमार जिला कृषि अधिकारी, द्वारा कृषकों को सलाह दी कि खाद बीज व दवाई खरीदते समय दुकानदार से रसीद अवश्य लें, यदि कोई दुकानदार रसीद न दें। तो इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दें।
पदमश्री श्री सेठपाल सिंह द्वारा कृषि विविधिकरण अपनाने पर बल दिया, खेती के साथ सब्जी, बागवानी, मशरूम, मछली पालन, सिघांडा उत्पादन करने की जानकारी दी।श्री रविन्द्र तोेमर वैज्ञानिक, के.वी.के द्वारा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तथा मक्का की लाभ दायक खेती कैसे करे, जानकारी दी गयी।श्री यशवीर सिंह सैनी, द्वारा भूमिशोधन एवं बीज शोधन के बारे में जानकारी दी तथा रासायनिक दवाओं के स्थान पर जैविक विधि से नियत्रण की सलाह दी।श्री ओमप्रकाश पूर्व चेयर मैन द्वारा किसानो से आवाहन किया कि अधिकारियों द्वारा बताई गयी योजनाओं का लाभ उठाये, तथा अपनी लागत कम कर शुद्ध आय में वृद्धि करें। श्री भूपेन्द्र मलिक द्वारा कृषि यंत्रीकरण के बारे में विस्तार से बताया। श्री दीपक कुमार निदेशक, आर सेठी द्वारा बताया कि माटकी झरौली केन्द्र पर आयोजित स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की विस्तार से जानकारी दी। श्री सोमेश एफ.एम.सी. कम्पनी द्वारा निर्मित दवाओं का विभिन्न बिमारियों में कैसे प्रयोग किया जाये विस्तार से बताया। गोष्ठी मे 250 से अधिक कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री यशवीर सिंह सैनी जी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विभिन्न विभागों व कम्पनीयों, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कृषि, गन्ना, एफ.एम.सी. बिडकैण्डी, इफको आदि द्वारा अपने से सम्बन्धित गतिविधियों को दर्शाते हुये स्टॉल लगाये गये। इस अवसर पर पदमश्री श्री सेठपाल सिंह, डा॰ राकेश कुमार, उप कृषि निदेशक, कपिल कुमार मावी, जिला कृषि अधिकारी, सहारनपुर, डा॰ रविन्द्र तोमर वैज्ञानिक के.वी.के. श्री दीपक कुमार निदेशक, आर सेटी, सोमेश पंवार एफ.एम.सी. मार्केटिंग मैनेजर, गुन्जन विश्वकर्मा इफको, श्री ओमप्रकाश पूर्व चेयरमेन, श्री श्याम सिंह, नरेश कुमार मैनेजर, ओमप्रकाश पूर्व मैनेजर, पप्पू प्रधान, राकेश कुमार, भवर सिंह, संदीप चौयरमैन, सुशील कुमार सभापति, भूपेन्द्र मलिक, आकाक्षां पंवार, यशवीर सिंह सैनी, अमित कुमार एस.एम.एस., नौरतु सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ