Ticker

6/recent/ticker-posts

जालसाजों से ठगी का शिकार होने से बाल बाल बचा युवक

जालसाजों से ठगी का शिकार होने से बाल बाल बचा युवक

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-जालसाजों द्वारा फोन पर स्वंय को कोतवाल बताकर एक युवक से रंगदारी माँगने का मामला प्रकाश में आया है।अपनी सतर्कता के चलते वह ठगी का शिकार होने से बाल बाल बचा है।

A-young-man-narrowly-escaped-from-being-cheated -by-fraudsters

मौहल्ला काजियान निवासी तहसीन सिद्दीक़ी को एक अनजान नम्बर से कॉल आया।दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति ने स्वंय को रामपुर मनिहारान कोतवाली का प्रभारी बताकर तहसीन से कहा कि हमने कुछ नशा तस्करों को पकड़ा है। जिसमें आपका पुत्र सुबहान सिद्दीकी भी मौजूद है।यदि आप अपने बेटे को फँसने से बचाना चाहते हैं तो हम आपको एक नंबर दे रहे हैं उस नंबर पर बात कर लेना और पैसों का लेनदेन कर इस मामले को यहीं पर निपटा लेना अन्यथा आपका बेटा बुरी तरह फँस जाएगा।तहसीन को शक हुआ क्योंकि कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा बेहद ईमानदार छवि के कोतवाल हैं जिन्हें क्षेत्र में एक ईमानदार इंस्पेक्टर के रूप में जाना जाता है और लोगो को पीस कमेटी की बैठकों में किसी को भी रिश्वत न देने की हिदायत देने वाले कोतवाल कैसे पैसों की मांग कर सकते हैं। उसने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिस पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह कॉल साइबर ठगों द्वारा किया गया है। यह लोग ऐसे ही भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फँसाते हैं। जो इनके चंगुल में फँस जाता है वह ठगी का शिकार हो जाता है। उन्होंने पीड़ित से कहा कि किसी को भी कोई भी पैसा मत देना। इस तरह के मामलों में जागरूक रहने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी से इस तरह की फ्रॉड कॉल से बचने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण