रविवार को निगम में जमा हुआ एक करोड़ 80 लाख टैक्स
नगर निगम के टैक्स बकायादारों को सुविधा देने के लिए नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर रविवार को अवकाश होने के बावजूद निगम में कैश काउंटर खोला गया था ताकि कैश जमा कराने वाले बकायादारों को 15 प्रतिशत छूट का लाभ मिल सके। बकायेदारों ने रविवार को नगर निगम पहुंचकर बकाया टैक्स पर 15 प्रतिशत छूट का लाभ उठाते हुए कैश काउंटर पर 2 लाख 26 हजार रुपये नकद जमा कराये। जबकि ऑन लाइन जमा करने वाले बकायादारों को रविवार 30 जून तक 20 प्रतिशत छूट का लाभ दिया गया। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि ऑन लाइन 22 लाख 44 हजार तथा आरटीजीएस व एनईएफटी के जरिये एक करोड़ 28 लाख रुपये बकायादारों द्वारा टैक्स जमा कराया गया। 20 प्रतिशत व 15 प्रतिशत छूट के अंतिम दिन 30 जून को कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के अथक प्रयासों से नगर निगम में कुल एक करोड़ 80 लाख 44 हजार रुपये जमा कराए गए। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने सभी बकायादारों से अपील की है कि जिन बकायादारों ने अपना टैक्स अभी तक जमा नहीं कराया है वे जल्दी से जल्दी टैक्स जमा कराएं। उन्होंने बताया कि अब एक जुलाई से बकाया टैक्स जमा कराने वालों को ऑन लाइन 15 प्रतिशत तथा कैश जमा कराने वालों को 10 प्रतिशत ही छूट प्राप्त हो सकेगी।
0 टिप्पणियाँ