Ticker

6/recent/ticker-posts

नकली सोने के सिक्कों को असली बताकर जनता को ठगी का शिकार बनाने वाले 8 शातिर ठग गिरफ्तार

 नकली सोने के सिक्कों को असली बताकर जनता को ठगी का शिकार बनाने वाले 8 शातिर ठग गिरफ्तार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- धोखाधड़ी कर नकली सोने के सिक्कों को असली बता,बेचकर ठगी करने वाले एक ठग गिरोह का आज थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी पुलिस एवम स्वाट/सर्विलांस टीम के सहयोग से पर्दाफाश करते हुए इस गैंग के 8 सदस्यों को गिरफतार कर भारी मात्रा में  सिक्के,नकदी,मोबाइल फोन एवम अन्य सामग्री की बरामद।और यही नहीं ठगी कर अर्जित किए गये 4,50,000 रूपए भी उक्त  अभियुक्तों के बैंक खाते भी पुलिस टीम ने कराए फ्रीज।

अभी हाल ही मे दो लोगों संजय सैनी एवम सिराजुद्दीन ने थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को लिखित शिकायत देते हुए एक ठग गिरोह द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए नकली सोने के सिक्के असली बताकर उनके साथ हुई लाखों की ठगी का आरोप लगाया।यह ठगी का मामला जैसे ही एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इस गिरोह का पर्दाफाश करने के आदेश थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को सीधे ही दे डाले।इधर हरकत में आये थाना जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह ने कई टीमों का गठन कर इस गिरोह के पीछे लगा दी ,जिस मामले में स्वाट एवम सर्विलांस टीम को भी लगाया तथा स्वम भी इस ठग गिरोह की तलाश में अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग में जुट गए।कल रात चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली,कि इस ठग गिरोह के कुछ सदस्य फिर किसी नए शिकार की तलाश में खुर्द गांव के पास खड़े हैं। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने आंव‌ देखा ना तांव अपनी गाड़ी का पहिया उस और ही दौड़ा लिया,जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम वहां पंहुची,तो पुलिस टीम ने बिना कुछ देरी किए इस ठग गिरोह की जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए इस गिरोह के 8 सदस्यों मृत्युंजय पुत्र साधन बाग्दी,सोमदत्त पुत्र बुद्धदेव,किरन मिद्धा पुत्र औलीउल्ला मिद्धा,शेख रफीकुल इस्लाम पुत्र मुश्तफा,ईशमाइल शेख उर्फ सागर पुत्र मुकित शैख,शैख खेरूल  पुत्र अब्दुल सालिक सभी निवासी पश्चिम बंगाल,सोरभ सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी इन्द्रा कालोनी पेपर मिल रोड थाना सदर बाजार, राकेश पुत्र नगीना सिंह निवासी हसनपुर चुंगी थाना सदर बाजार को पकड़ लिया।जिनके कब्जे मोके से 577 नकली सिक्के, मोबाइल फोन,नकदी एवम अन्य सामग्री भी बरामद की गई,और यही नहीं ठगी कर अर्जित किए गए 4,50,000 सहित अभियुक्तों के बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज करवा डाला।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।इस ठग गिरोह के पकड़े जाने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर विवेक वैधवान‌‌,सुबोध कुमार,विजय सिंह,ब्रहमा सिंह के अलावा स्वाट एवम सर्विलांस भी रही शामिल।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत