Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी के दर्शनों के लिए 70 यात्रियों का एक जत्था हुआ रवाना

बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी के दर्शनों के लिए 70 यात्रियों का एक जत्था हुआ रवाना

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-श्री अमरनाथ यात्रा सेवा संघ के तत्वावधान में बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी के दर्शनों के लिए 70 यात्रियों का एक जत्था रवाना पूजा अर्चना के बाद बम बम भोले-हर हर महादेव के जयकारों के साथ रवाना हुआ।

सोमवार को श्री अमरनाथ यात्रा सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हवन पूजा अर्चना की गई।चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार, पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, संजय गुप्ता, मदनलाल बाठला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वक्ताओं ने कहा कि श्रध्दा से की गई भक्ति का फल अवश्य मिलता है।देवों के देव महादेव सदा अपने भक्तों की सहायता करते हैं और आशीर्वाद देते हैं।श्री अमरनाथ यात्रा सेवा संघ द्वारा 70 यात्रियों के जत्थे को बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना किया गया।इस दौरान राजपाल बाठला,रविंद्र चौधरी, मनोज शर्मा बॉबी,धर्मेस गुप्ता, कन्हैया गुप्ता,सुशील कुमार, रोहिताश,विपिन,अमन मनचंदा,अमित,धीरज, पवन,शिवम आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण