वार्ड 68 मे सड़क एव नाली निर्माण कार्य पूरा होने पर लोगों ने पार्षद हाजी इमरान सैफी का जताया आभार
वार्ड 68 के मोहल्ला सराय अहमद अली मे आज सड़क एव नाली निर्माण कार्य आज पूरा हो गया हे सड़क पर निर्माण कार्य पूरा होने से लोग काफी खुश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सराय अहमद अली मे बिलाल मस्जिद मे नमाज़ पढ़ने जाते वक्त नमाजियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था टूटे-फूटे रास्तों की वजह से हर रोज लोग चोटिल होते थे। साथ ही यहां गंदगी भी फैली रहती थी। नौबत यहां तक आ गई थी कि टूटी हुई सड़क पर चूहे बील बनाने लगे थे। इन तमाम परेशानियों को देखते हुए पार्षद हाजी इमरान सैफी ने आज क्षेत्रवासियों को टूटी हुई सड़क व टूटी हुई नालियों से निजात दिलाने का कार्य किया इस मौके पर तस्लीम फरीदी सलीम अहमद दौलत सोहेल मोटा पार्षद प्रतिनिधि रेहान अली सैयद आज़म आदि लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ