Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने किया मर्डरकांड का मात्र 6 घंटे में खुलासा

इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने छह घँटे में किया हत्याकांड का खुलासा।बेगुनाह की बजाए असली क़ातिल को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने एक युवक के हत्या कांड में मात्र छह घँटे में न केवल खुलासा कर दिया बल्कि हत्यारोपी को भी मय आलाए क़त्ल गिरफ्तार कर लिया।इस ख़ुलासे से इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस के प्रति जनता में मजबूत भरोसा पैदा किया है और सभी की प्रशंसा का पात्र बने हैं।

नगर ईदगाह रोड पर एक खाली पड़े प्लॉट में मेला लगाने के लिए कश्ती व झूला आदि का सामान पड़ा हुआ था लेकिन परमिशन न होने के कारण मेला शुरू नहीं हुआ था।सामान की हिफाज़त के लिए नेपाल के दिल बहादुर व मेरठ के समीर पुत्र तहसीन निवासी मेरठ को रखा गया था।दोनों ही शराब के शौकीन थे।बीती रात समीर न तीन लोगों द्वारा हमला किए जाने की ख़बर फैलाई।लोग मौक़े पर पहुँचे तो दिल बहादुर की मौत हो चुकी थी।सूचना पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा एसआई जसबीर सिंह व पुलिस फोर्स के साथ मौक़े पर पहुँचे और जाँच शुरू की।उधर प्लॉट मालिकान में से एक जयराज पँवार ने कस्बा निवासी जुनैद व दो अन्य को नामज़द करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।निष्पक्ष निडर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी जाँच जारी रखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी।बारीकी से जाँच करने पर मृतक के साथी पर ही शक की सुई रुक रही थी।इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने पुलिसिया ट्रिक अपनाई तो समीर ने सच बोल दिया कि शराब को लेकर हम दोनों में विवाद हुआ था।दिल बहादुर ने मुझ पर हमला किया तो मैने ग़ुस्से में लोहे के पाइप से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।मात्र छह घँटे में हत्याकांड का खुलासा और हत्यारोपी को मय आलाए क़त्ल गिरफ्तार कर लिया गया।इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने जयराज पँवार द्वारा लिखाए गए मुकदमे की नामज़दगी को हटाते हुए क़ातिल को नामजद किया गया।आवश्यक कार्रवाही के बाद अभियुक्त समीर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। यदि इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा और पुलिस टीम समीर की बातों में आ जाते या पहले लिखाए गए मुकदमें पर कार्रवाही करते तो इस हत्याकांड का सही खुलासा न हो पाता और कोई बेगुनाह इस हत्या की भेंट चढ़ जाता लेकिन इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने सही खुलासा करके साबित कर दिया कि पुलिस जनता की रक्षा सुरक्षा के लिए है उत्पीड़न के लिए नहीं।हर कोई नरेंद्र शर्मा और उनकी टीम की तारीफ कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।