Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड नंबर 34 व वार्ड नंबर 50 के निवासियों ने जिलाधिकारी को जलभराव की समस्या से कराया अवगत

  वार्ड नंबर 34 व वार्ड नंबर 50 के निवासियों ने जिलाधिकारी को जलभराव की समस्या से कराया अवगत 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- वार्ड नंबर 50 व वार्ड नंबर 34 केनिवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर भी नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में जलभराव की समस्या से अवगत कराया

साकेत कॉलोनी के लोग आज एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि जल्द ही उनकी समस्या का निस्तारण किया जाए। नहीं तो बरसात में उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और कुछ लोगों को तो वहां से घर छोड़कर जाना पड़ता है। क्योंकि बारिश के पानी से ढमोला नदी ऊफान पर आ जाती है और लोगों के घरों में कई-कई फुट तक पानी भर जाता है।वार्ड के निवासियों का 2013  में  भी बरसात के दिनों बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी जब भी काफी   नुकसान हुआ था जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का निस्तारण होगा। प्रदर्शन करने वालो मे सुमित्रा रानी, बाला देवी, विजय लक्ष्मी, मनीषा,था दीपक कुमार, बबीता, विशाल, अजय यादव, राहुल,कोमल, रोहित परवीन कुसुम सरिता, कंवरपाल, सुशील, अनिल, कुसुम,समेत काफी संख्या मे कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन का तीन दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन