Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा

शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के शिक्षकों ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तीसरे दिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया तथा अपनी 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा प्रेषित किया।

ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग कि माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने तथा नई पेंशन को समाप्त करने, माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त दर शिक्षकों की सेवाएं स्थाई किए जाने, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा दशा सुनिश्चित करने तथा उनका समान कार्य हेतु समान वेतन देने की शासन व्यवस्था करें। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाए। आठवीं वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की जाए आदि प्रमुख मांगों का ज्ञापन आज शासन को भेजा गया।धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने आंदोलन के प्रथम चरण में। पूरे प्रदेश के जनपदों में तीन दिवसीय धरने देकर सरकार को चेताया और मांग कि यदि सरकार ने शिक्षकों की यह बात नहीं मानी तो एक बड़ा आंदोलन प्रदेश के अंदर किया जाएगा। धरने को। राजवीर सिंह यादव, सतीश बगल, अनिल कुमार,दशरथ सिंह, राजकिशोर यादव, सुरैया शाहीन, भूपेंद्र सिंह पुंडीर श्रीमती सरिता शर्मा संदीप कुमार, शिवकुमार राठौर, कर्मेंद्र सिंह, ललित मलिक, जितेंद्र सिंह, अनीता रानी, मुकेश रही आदि ने संबोधित किया।धरने की अध्यक्षता भूपेंद्र सिंह पुंडीर तथा संचालन शिवकुमार राठौर ने किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत