Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपीसीएल की मेरठ मेवरिक्स क्रिकेट टीम के लिए 17 जुलाई को होगा ट्रायल

 यूपीसीएल की मेरठ मेवरिक्स क्रिकेट टीम के लिए  17 जुलाई को होगा ट्रायल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-यूपीसीएल की मेरठ मेवरिक्स क्रिकेट टीम के लिए सहारनपुर जोन के खिलाड़ियों का ट्रायल 17 जुलाई को अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।मेरठ मेवरिक्स टीम के लिए मेरठ,सहारनपुर और गाजियाबाद जोन ट्रायल की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

रविवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि पहले सीजन की जबरदस्त कामयाबी के बाद यूपी टी-20 लीग के सीजन टू की तैयारीयां जोरों से चल रही है। दूसरा सीजन 20 अगस्त के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। सभी छह फ्रेंचाइजी टीमों को उत्तर प्रदेश के तीन-तीन क्रिकेट जोन दिए गए हैं। मेरठ मेवरिक्स के लिए मेरठ, सहारनपुर और गाजियाबाद जोन शामिल हैं।लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि 17 जुलाई को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर होने वाले ट्रायल में सहारनपुर,शामली और मुजफ्फरनगर के 17 साल से अधिक आयु के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।क्रिकेटर्स को ट्रायल में अपना यूपीसीए पंजीकरण स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर पहुंचना है।लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि ट्रायल में यूपीसीए के पंजीकृत खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। इसमें बोर्ड ट्राफी खेल चुके खिलाड़ी और यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन में खेल चुके खिलाड़ी इस ट्रायल में हिस्सा नहीं लेंगे। खिलाड़ी अपने जरूरी कागजात लेकर ट्रायल में समय से पहुंचें।मेरठ मेवरिक्स टीम के मालिक राजेश कुमार दुबे ने बताया कि  सभी टीमों को तीन-तीन जोन प्रदान किए गए हैं। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा का विकास करना है।टीमें संबंधित जोन से ही खिलाड़ियों को चुनेंगी। चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण सहित अन्य सुविधाएं भी संबंधित टीमों की ओर से मुहैया कराई जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।