17 अति पिछडी जातियों को एससी आरक्षण देने की सरकार से मांग की
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक भोपाल सिंह कश्यप व समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा सरकार से मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य व केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले कई योजनाओं से काम कर रही है जिसमें 2012 के मेनिफेस्टो मे ही भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनने पर कहार कश्यप, कुम्हार, निषाद समाज की 17 अति पिछडी जातियों को एससी का दर्जा देकर आरक्षण देने की बात कही थी परन्तु केन्द्र सरकार मे दो योजना पूरी हो चुकी है व राज्य सरकार मे दूसरी योजना चल रही है परन्तु अभी तक 17 अति पिछड़ी जातियों की आरक्षण की मांग पूरी नही की गयी है। यदि जल्द ही भाजपा की राज्य व केन्द्र सरकार ने इन 17 अति पिछडी जातियों को जिनमें (मझवार) कहार, कश्यप, केवट, धीमर, धिवंर, निषाद, मल्लाह, बिन्द, भर, राजभर, बाथम, तुरहा, गोडिया, मांझी, मछुआ, (सिल्पकार) कुम्हार, प्रजापति को एससी आरक्षण नही दिया तो जिस तरह लोकसभा चुनाव में जनता ने पूर्णतया भारतीय जनता पार्टी को वोट न देकर सबक देने का कार्य किया है उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव मे भी वर्तमान सरकार को इनका प्रकोप झेलना पड़ेगा अब फैसला सरकार के हाथ में है, चुनाव आने पर फैसला जनता के हाथ में होगा इसी के साथ भोपाल सिंह ने साथियों सहित एव दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 17 अति पिछडी जातियों को एससी आरक्षण देने की सरकार से मांग की इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय को अपना ज्ञापन सरकार के नाम दिया इस दौरान धरने में कहार, कुम्हार समाज के व्यक्तियों द्वारा जिसमें मुख्य रूप से धनप्रकाश कश्यप, कश्यप कुमार, मांगेराम कश्यप, मनोज कश्यप, राजपाल, मुकेश, राकेश प्रजापति, प्रताप सिंह कश्यप, नन्दकिशोर, श्यामपाल प्रजापति, अनिल कश्यप, मनीष कश्यप, अजय मेहरा, ब्रिजेश कश्यप उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ