कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले 10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रविवार को गांव टिकरोल निवासी आशु पुत्र रामपाल ने पुलिस को तहरीर देकर जसवन्त पुत्र बाबूराम,मिथुन पुत्र अजब सिह, शिवदत्त पुत्र लक्ष्मण,काका पुत्र विनोद,अर्जुन पुत्र हरि सिह,अरूण पुत्र सुखवीर,नरेश पुत्र टोनी,अमन पुत्र यशपाल,अनिल पुत्र सहीराम,भरत पुत्र सुखवीर निवासीगण गांव बुड्ढाखेडा संतलाल द्वारा लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर टंकी की नाली की खुदाई को लेकर अपने बहनोई नीतीश व उनके परिजनों पर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया था।घटना में साक्षी नाम की महिला के सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गई थी।जिसको आरोपी मरा जानकर मौके से फरार हो गए थे।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआई राधेश्याम यादव,एसआई जसबीर सिंह, एसआई विजय सिंह,कॉन्स्टेबल हरवेंद्र,मनीष,ऋषिकुमार,अंकित, विक्रांत सरोहा की टीम गठित की। पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच लकड़ी के डंडे ,चार सरिये,एक नाजायज छुरा बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ