Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवसेना (शिंदे गुट) पश्चिम उप्र0 के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शिवसेना (शिंदे गुट) पश्चिम उप्र0 के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-शिवसेना (शिंदे गुट) पश्चिम उप्र0 के कार्यकर्ताओं ने काँवड़ यात्रा के दौरान एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन मार्ग को ठीक कराने व कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। 

सोमवार को संगठन के मंडल सचिव दिनेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील में पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम सुरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि आगामी 22 जुलाई सोमवार से पवित्र श्रावण मास का शुभारंभ हो रहा है जो शिवभक्तों के लिए पवित्र और बहुत प्रिय माह है। इस माह में दिल्ली शामली सहारनपुर मार्ग से भारी संख्या में शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार जल लेने जाते हैं। लेकिन इस मार्ग पर एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण कस्बे के सहरी पुल से लेकर ग्राम तेलीपुरा तक मार्ग जर्जर हालत में है जिससे कोई भी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ज्ञापन में कांवड़ियों की सुलभ यात्रा के लिए मार्ग ठीक कराने और उनकी सहायता के लिए मध्य मार्ग में पुलिस सहायता केन्द्र व पुलिस गश्त भी बढ़ाये जाने की माँग की है।इस दौरान ज़िला प्रमुख सोनू तोमर,शिवकुमार सक्सेना,बिजेंद्र सँवई,श्याम कुमार,सुनील कुमार,सागर पंवार, नमन जैन,शिव सागर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का हुआ तबादला ,जनपद भदोही के बने पुलिस अधीक्षक