Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा T20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने पर एसडीसीए ने किया खुशी का इजहार

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा T20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने पर एसडीसीए ने किया खुशी का इजहार 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए T20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों और खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप जीतकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

रविवार को सहारनपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा T20 वर्ल्ड कप जीतने पर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर एसडीसीए के डायरेक्टर मोहम्मद अकरम ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए T20 वर्ल्ड कप जीत कर देशवासियों को गौरांवित कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत से एक बार फिर साबित हो गया है कि क्रिकेट के खेल में हमारे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं। मोहम्मद अकरम ने भविष्य के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा एसडीसीए के पदाधिकारीयों और खेल प्रेमियों ने भी भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी। इस दौरान एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता,सचिव लतीफ उर्र रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह,कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा,संरक्षक राज कुमार राजू,एपेक्स सदस्य साजिद उमर, सत्यम शर्मा,मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव महेश शर्मा,संयुक्त सचिव खेल भूपेंद्र कच्छल,जीआईएस सचिव योगेश गुप्ता,राकेश शर्मा,रणधीर कपूर,राजीव गोयल,विक्रांत चौधरी,आमिर कुरैशी,विनय कुमार,अर्जुन चौहान,भावना तोमर,तनवीर,शोएब, स चिन सैनी,पीयूष राणा,रविश राठी,अर्जुन कुमार,राज शेखर,राव मुजीब,अक्षय चौहानआयुष,मिरदुल गर्ग,ललित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा