Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने मोहर्रम जुलूस मार्ग का पैदल किया निरीक्षण

नगरायुक्त ने मोहर्रम जुलूस मार्ग का पैदल किया निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने शनिवार की सुबह छोटा इमामबाड़ा और करबला मैदान सहित मोहर्रम जुलूस मार्ग का पैदल निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ताकि मोहर्रम पर्व को निर्विघ्न रुप से सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान इमामबाड़े के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

नगरायुक्त संजय चौहान आज सुबह निगम अधिकारियों के साथ छोटा इमामबाड़ा पहुंचे और वहां मौजूद इमामबाड़ा के प्रबंधक दानिश आबदी से मोहर्रम जुलूस के सम्बंध में जानकारी ली। वहां इमामबाड़ा प्रबंधक व अन्य पदाधिकारियों के साथ नगरायुक्त ने बाजार नखासा, सर्राफा, हलवाई हट्टा, बाजार दीनानाथ, बड़तला, भगतसिंह चौक, बाजार मोरगंज व दालमण्डी पुल तक पूरे जुलूस मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने करबला मैदान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान छोटा इमामबाड़े के प्रबंधक दानिश आबदी के अलावा कमेटी के शादाब आबदी, तालिब जैदी व नाजिश आदि भी मौजूद रहे।नगरायुक्त ने नखासा व सर्राफा बाजार में अनेक स्थानों को इंगित करते हुए उनकी तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मौहल्ला बड़तला में डाली जा रही अंडर केबल कार्य के कारण टूटी सड़क को तीन दिन के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिए। रुट पर लटक रहे बैनरों को हटवाने व तारों को ठीक कराने के लिए भी कहा। जुलूस के रुट बाजार मोरगंज में जयदीप जैन ने बिजली के एक जर्जर पोल की ओर ध्यान दिलाया और हादसा होने की आशंका जताते हुए उसे हटवाने तथा दिनेश बल्ली ने भगतसिंह चौक पर स्मार्ट सिटी के तहत किये गए कार्य के दौरान तोडे़ गए डिवाइडर व सडक किनारे गड्ढे़ ठीक कराने का अनुरोध किया। नगरायुक्त ने मोरगंज के व्यापारियों एवं इमामबाड़े के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि पूरे जुलूस मार्ग पर व्यवस्था को लेकर आज जो भी चीजे सामने आयी है दो-तीन दिन के भीतर उन्हें ठीक करा दिया जायेगा। नगरायुक्त ने बेहट रोड स्थित करबला मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान की साफ-सफाई कराने तथा प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण व महाप्रबंधक जलकल बी के सिंह, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सहारनपुर