Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगरायुक्त ने किया गड्ढा रिपेयरिंग मशीन का उद्घाटन

 महापौर व नगरायुक्त ने किया गड्ढा रिपेयरिंग मशीन का उद्घाटन

मशीन द्वारा होगा प्रदूषण मुक्त व गुणवत्तापूर्ण कार्य

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम आधुनिक तकनीक से सड़कों के गड्ढ़ों की गुणवत्ता के साथ मरम्मत करेगा। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने वार्ड 47 पुरानी चुंगी के निकट ‘इंफ्रारेड रिसाइक्लिंग पौट हॉल्स रोड रिपेयरिंग मोबाइल मशीन’ का आज नारियल फोड़कर व मशीन पर पुष्प वर्षा कर उद्घाटन किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव, क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू व पार्षद मनोज प्रजापति ने भी नारियल फोड़कर मशीन के शुभारंभ में भागीदारी की।

वार्ड 47 में पुरानी चंुगी से पुल खुमरान रोड पर रोड रिपेयरिंग मशीन के उद्घाटन के साथ ही एक गड्ढ़ा भरकर मशीन की कार्य प्रणाली भी महापौर व नगरायुक्त को दिखायी गयी। मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने महापौर व नगरायुक्त को मशीन के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रिपेयरिंग मशीन डामर व प्रिमिक्सिंग से निर्मित सड़कों की मरम्मत का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन गड्ढ़ा भरने के स्थल को इंफ्रारेड के जरिये मैल्ट (पिंघलाना) कर देती है। उसके बाद उस स्थल से एग्रीगेट को खुरचकर गड्ढे़ को समतल किया जाता है और इमल्सन का छिड़काव किया जाता है। उसके बाद उस गड्ढे़ में बिटुमिंस से मिक्स किया हुआ एग्रीगेट डालकर कॉम्पैक्टर से कॉम्पैक्ट करने के बाद इमल्सन का सील कोट लगाया जाता है।मुख्य अभियंता ने बताया कि इस रोड रिपेयरिंग मशीन की विशेषता यह है कि मशीन द्वारा सड़क पर गड्ढा भरने का कार्य प्रदूषण मुक्त और गुणवत्तापूर्ण होता है। यह मशीन करीब दो मीटर के गड्ढे़ को भरने में 10-15 मिनट का समय लेती है और एक दिन में करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र के गड्ढ़ों को भरा जा सकता है। बी के सिंह ने बताया कि मशीन की एक विशेषता यह भी है कि गड्ढे़ से खुरचे गए एग्रीगेट को साथ के साथ रिसाइक्लिंग कर उसका उपयोग भी किया जा सकता है। इससे गड्ढ़ों को भरने में होने वाले व्यय में भी कमी आयेगी।नगरायुक्त संजय चौहान ने उक्त रिपेयरिंग मशीन द्वारा दिन-प्रतिदिन की जाने वाली मरम्मत का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि नगर निगम व स्मार्ट सिटी के जरिये शहर में उच्चगुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण किया गया है ताकि शहर का समग्र विकास हो सके। गड्ढ़ों की मरम्मत का कार्य भी गुणवत्ता पूर्ण हो, इसके लिए ही यह मशीन मंगायी गयी है। इस अवसर पर उक्त अधिकारियों के अलावा अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, सहायक अभियंता विपुल व रतन पाण्डेय,अवर अभियंता हरिओम व मदनपाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन