Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने से करीब बीस घंटे तक बिजली कटौती से कस्बे की जनता बेहाल

गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने से करीब बीस घंटे तक बिजली कटौती से कस्बे की जनता बेहाल

रिपोर्ट -नदीम निज़ामी

नकुड़-भयानक गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने से करीब बीस घंटे तक बिजली कटौती से कस्बे की करीब आधी आबादी को इस भयानक गर्मी में जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 

बीते शुक्रवार को नगर के  ट्रांसफार्मर के कारण करीब बीस घंटे से अधिक बिजली न आने से कस्बे की करीब चालीस फीसदी आबादी भयंकर गर्मी ने बेहाल कर दिया है। हो रही है। हाल ही में 44 डिग्री तापमान में नगर वासियों का वैसे ही बुरा हाल हो रहा है। प्रदेश सरकार के  आदेशों के बाद भी विभागीय अधिकारी समस्या के समाधान को लेकर कतई भी  प्रति गंभीर नजर नहीं हैं। हीटवेव व उमस भरी गर्मी से आम जनमानस बेहाल है। इस पर भी शुक्रवार शाम करीब आठ बजे पुराने बस अड्डे पर रखा ट्रांसफार्मर फुंकने से कस्बे की करीब चालीस प्रतिशत आबादी को बिजली आपूर्ति नहीं होने से पेयजल का संकट खडा हो गया है। ऐसे में नगर वासियों के लिए एक बार फिर इंडिया मार्का हैंडपंप ही काम आ रहे हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने से मौहल्ला अफगानान, बंजारान आंशिक, धोबियान, जैन चौक सहित अन्य मौहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी है। हालांकि हीटवेव के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिजली आपूर्ति को लेकर कड़े निर्देश दे चुके हैं। परंतु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। करीब बीस घंटे से फुंका ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है। जिससे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गो को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर एसडीओ नवनीत कुमार यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर का इंतजाम कर लिया गया है। देर शाम तक बिजली बहाल हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोकल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मनाया गया भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस