Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे रोड पर गरजी निगम की जेसीबी, दुकानदारों में हड़कंप

रेलवे रोड पर गरजी निगम की जेसीबी, दुकानदारों में हड़कंप

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम की जेसीबी रेलवे रोड पर जैसे ही अतिक्रमण हटाने के लिए पहुुची दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दुकानदारों ने अपना सामान हटाकर स्वयं नाले की सफाई के लिए मेनहोल बनाने शुरु कर दिए। 

रेलवे रोड पर नगर निगम की गांधी पार्क की दीवार से लगी 47 दुकानें है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आगे बढ़ाकर नाले को भी दुकानों में कवर कर लिया है जिसके कारण नालों की सफाई नहीं हो पाती और वर्षा होने पर रेलवे रोड व रोडवेज बस अड्डे पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उक्त दुकानदारों को नगर निगम द्वारा कई बार परस्पर वार्ता के दौरान समय दिया गया और नोटिस भी दिए गए। लेकिन दुकानदार टस से मस नहीं हुए। कुछ दिन पहले भी पार्षद राजेंद्र कोहली की उपस्थिति में दुकानदारों को बुलाकर नगरायुक्त संजय चौहान ने सारी स्थिति से अवगत कराते हुए चेतावनी दी थी कि वे तुरंत अपनी दुकानों में नाला सफाई के लिए मेनहोल बनवा ले अन्यथा निगम अपनी पोकलेन व जेसीबी से अतिक्रमण हटाते हुए नाला सफाई के लिए कार्रवाई करेगा। सभी दुकानदारों ने तब अगले दिन से ही स्वयं मेन होल बनाने का वायदा किया था। लेकिन करीब दस दिन बीत जाने पर भी दो-तीन दुकानदारों को छोड़कर किसी ने कोई पहल नहीं की। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, जेडएसओ राजीव आदि प्रवर्तन दल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और दुकानों से अतिक्रमण हटाना शुरु किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने एक सप्ताह का समय और देने के लिए कहा, लेकिन अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया। अधिकारियों का कहना था मानसून आने वाला है और अब समय नहीं है कि और इंतजार किया जाए। इस बीच व्यापारी नेता शीतल टण्डन ने भी वहां पहुंचकर दुकानदारों को समझाते हुए स्वयं नाला सफाई के लिए मेन होल बनाने को कहा। दुकानदारों द्वारा आज ही कार्य शुरु कराने के आश्वासन पर निगम अधिकारी जेसीबी लेकर लौट आए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी दुकानदार ने फिर आनाकानी की तो अबकी बार निगम द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित